मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा – जिला शिक्षा विभाग अधिकारी ने केएल चौकसे को मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेन्दूखेड़ा का प्रभारी नियुक्त किया गया है केएल चौकसे अभी हाईस्कूल पतलौनी में भी प्राचार्य का प्रभार देख रहे हैं ज्ञात हो कि पूर्व में मॉडल स्कूल के प्राचार्य फूलचंद शिव के अंतरजिला संविलियन हो जाने के कारण प्राचार्य का पद रिक्त था।
– विशाल रजक,मध्यप्रदेश