बरेली। शहर साफ-सुथरा रहे इसके लिए सरकार द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन नगर निगम के सफाई अभियान को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में लगी एजेंसियां पलीता लगा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों से कूड़ा उठाने के बाद एजेंसियां सड़कों पर फेंक दे रही है। सड़क पर कूड़ा फैलने से आसपास के लोग परेशान है। कूड़ा ढोने वाले वाहन बगैर ढके कूड़ा लेकर जाते है। इसकी वजह से वह पूरे रास्ते भर गिरता रहता है। इससे सड़कों पर गंदगी होती है और बदबू भी आती है। रविवार की सुबह कई इलाकों से कूड़ा उठाने का काम अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। इसके अलावा जानवर सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर को इधर-उधर कर देते हैं। इससे आम लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। एजेंसी संचालकों को जुर्माना से लेकर नगरायुक्त की चेतावनी तक का डर नही है। कई बार चेतावनी दी और सख्ती दिखाई लेकिन एजेंसियां मानने को तैयार नही हैं। एजेंसियों का कहना है हमारी टीम समय पर कूड़ा उठा रही है। सड़कों पर कूड़ा नही डाल रहे है लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। वही पार्षद छंगामल मौर्य, सलीम अहमद का कहना है कि एजेंसियों का मामले को बोर्ड बैठक में उठाया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव