Breaking News

नकुड़ सहारनपुर सीओ के सेवानिवृत्त होने से एक दिन पूर्व थाना स्टाफ ने दी भव्य विदाई

सहारनपुर- सीओ ने अपने 38 वर्षो के अनुभवों को स्टाफ में बारीकी से रख कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करने की दी प्रेरणा ।
आज देर शाम कोतवाली में आयोजित विदाई समारोह में तीनों थानों रामपुर सरसावा नकुड़ के थानाध्यक्ष के अलावा स्टाफ भी शामिल रहे इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने जा रहे सी ओ शिवराज सिंह ने कहा कि पुलिस की छवि को सुधारने की आवश्यकता है वही उन्होंने अपने 38 वर्षो के अनुभव को बारीकी से साझा करते हुए कहा कि पुलिस को आज किताबी ज्ञान को बढ़ाने की आवश्यकता है उन्होंने विवेचनाओं से संबंधित बहुत सी बारीकियो की जानकारी स्टाफ को देते हुए कहा कि जब आप गहन अध्ययन से कार्य करोगे तो कोई भी समस्या आपके लिए नही बन सकेगी और पुलिस विभाग में जितनी चुनोतियाँ है उससे कही ज्यादा अपेक्षा भी समाज आपसे ही करता है ।
उन्होंने अपने अनुभव को पुलिस स्टाफ में समय समय पर जरूरत पड़ने पर बांटने और जब कभी भी किसी पुलिस कर्मी को जरूरत होगी तो उसको हर सम्भव सहयोग देने की बात भी कही इस मौके पर सरसावा थानाध्यक्ष यशपाल धामा नकुड़ प्रभारी यशपाल सिंह रामपुर इंस्पेक्टर विनोद कुमार मनिहारन की ओर से रामकुमार तोमर व कुंवर पाल सिंह ने सी ओ के अनुभव को बेहतर बताते हुए कहा कि सी ओ साहब ने जिस तरह बारीकियों को बताया ऐसा कम ही देखने को मिलता है
इसके उपरांत सभी ने उनके स्वस्थ होने दीर्घायु होने की कामना की ।
इस अवसर पर नकुड़ थाने का स्टाफ सहित अन्य थानों के स्टाफ व पत्रकार बंधु शामिल रहे।
-सुनील चौधरी, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *