नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार बैंक मित्र से तमचां सटाकर की 67 हजार लूट

आजमगढ़- स्थानीय थाना क्षेत्र के एदिलपुर गांव के पास पेरडा के समीप बुधवार की सुबह नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार बैंक मित्र से तमचां सटा कर करीब 67 हजार रूपये लूट कर तमंचा लहराते हुए फरार हो गये। पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बता दें कि बुधवार की सुबह 11 बजे प्रदीप तिवारी पुत्र रामनरायन तिवारी झीसूपुर निवासी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की बढया शाखा से 70 हजार रुपये निकाल कर झीसूपुर स्थित अपने जन सेवा केन्द्र पर जा रहे था कि उनके जन सेवा केंद्र से कुछ ही दूर पहले ही पेड़रा गांव में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर बैग सहित सारा रुपया और मोबाइल फोनउनका , आधार कार्ड,पैन कार्ड लूट लिया और असलहा लहराते हुए अंबेडकरनगर की तरफ भाग निकले। बताया गया कि प्रदीप तिवारी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की बढया शाखा से बैंक मित्र का काम करते है और प्रतिदिन बैंक से रुपए निकाल कर ग्राहकों को लेने-देने के लिए ले जाया करते थे। रोज की तरह बुधवार को भी प्रदीप बैंक से पैसे निकाल कर अपने जन सेवा केंद्र की ओर निकले थे । लोगों का कहना है क्षेत्र में इस तरह की घटना बहुत दिनों के बाद हुई है, एक वर्ष से इस रोड पर कोई घटना नहीं घटी। इस घटना की सूचना थाने पर मिलने के क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर रामजन्म एवं थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुचें और पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी लिया और कार्रवाई में जुट गई। क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर रामजन्म ने बताया कि घटनास्थल से 400 मीटर आगे मोबाइल प्राप्त हुई है। उसी के आधार पर लोकेशन टेस्ट की जा रही है पीड़ित की तरफ से तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होने पर सुसंगत धाराओं से मुकदमा दर्ज कर के कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *