शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में नकली सीमेंट फैक्ट्री की सूचना पर बरेली एसटीएफ और कांट पुलिस सोमवार की देर शाम जमौर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में छापामारी की।इस दौरान भारी मात्रा में सीमेंट बना हुआ मिला। साथ ही ब्रांडेड कंपनियों की बोरियां बरामद हुईं सोमवार रात को बरेली एसटीएफ और शाहजहांपुर पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित ऋषिकेश सीमेंट कंपनी में छापा मारा पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया टीम द्वारा फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की गई पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा भी मौका मुआयना किया गया। है वहीं बरामद सीमेंट असली है या नकली इसकी भी जांच की जा रही है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर