मिर्ज़ापुर- पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष अदलहाट विजय प्रताप सिंह, उ०नि० विनोद कुमार यादव व उ०नि० शेषनाथ पाल मय फोर्स रानीबाग तिराहे पर अपराधियो पर अंकुश लगाए जाने हेतु कार्यवाही के संबंध में योजना बना रहे थे कि जरिये मुखबिर अवैध अंग्रेजी शराब के बारे में सूचना मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष अदलहाट मय टीम मुखबिर की द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर तलाशी हेतु निकले की शाहपुर गांव से एक घर के अंदर नकली अंग्रेजी शराब बनाते हुए तीन अभियुक्तों मुनीब पुत्र स्व० अली निवासी शाहपुर थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर, मोहन लाल पुत्र स्व० लालू राम निवासी कोल्हुआ थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर व कुन्दन गिरी पुत्र स्व० गोकुल निवासी शाहपुर थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर को गिरफ्तार किया व उनके पास से बिकने हेतु तैयार कुल 620 पेटी (हर एक पेटी में 48 अदद 180 एमएल की प्लाष्टिक सीसी) नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वही पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग खाली बोतल एवं ढक्कन रैपर मंगाकर सस्ते ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतले दुकानों से कम का लेबल लगाकर छत्तीसगढ़ व बिहार में बेचते थे। वही यह माल भी बिकने हेतु तैयार था।
रिपोर्ट-:सुभाष मिश्रा मिर्जापुर