* राजयोग से तनावमुक्त जीवन का संदेश
नकटिया, बरेली।
बरेली- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नकटिया शाखा का भव्य उद्घाटन समारोह आज आध्यात्मिक उल्लास और जनसहभागिता के साथ सम्पन्न हुआ। कैंट विधायक श्री संजीव अग्रवाल जी ने दीप प्रज्वलन कर शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु, अनुयायी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बरेली क्षेत्रीय संचालिका बीके पार्वती दीदी ने कहा कि वर्तमान समय में तनाव, चिंता और नकारात्मकता से मुक्ति का सशक्त माध्यम ईश्वरीय ज्ञान एवं राजयोग ध्यान है। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था व्यक्ति को आत्मिक रूप से सशक्त बनाकर उसे शांत, संतुलित एवं सकारात्मक जीवन जीने की दिशा प्रदान करती है।
इस अवसर पर बीके नीता दीदी ने राजयोग ध्यान की गहन अनुभूति कराई, जिससे पूरे वातावरण में शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। उपस्थित लोगों ने ध्यान के अनुभव को जीवन बदलने वाला बताया।
कार्यक्रम के दौरान बीके रजनी दीदी एवं बीके पारुल दीदी द्वारा कराई गई रचनात्मक गतिविधियों ने सभी को आत्मचिंतन एवं सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया। वहीं बीके अनुराग ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान की शैक्षिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित पीएसी डीआईजी मुरादाबाद, श्री विकास कुमार वैध जी ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा किए जा रहे आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए नकटिया शाखा के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने सहभागिता कर राजयोग एवं ईश्वरीय ज्ञान का लाभ लिया। आयोजन अनुशासन, शांति एवं आध्यात्मिक वातावरण के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
– बरेली से पी के शर्मा
