अमेठी : (बहादुरपुर) नया शैक्षिक सत्र 2018-19 सोमवार से शुरू हो गया। परिदषीय विद्यालयों में बच्चे पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह से स्कूल पहुंचे। क्यों कि अब वह पहले से एक कक्षा आगे पहुंच गए थे। सभी बच्चे पहले दिन अपनी नई कक्षा में बैठे और पढ़ाई से ज्यादा नई कक्षा के बारे में ही बातें होती रहीं। शिक्षक वही पुराने ढर्रे पर थे। कोई समय से आया तो कोई देरी से। विद्यालयों में नए बच्चों का नामांकन भी किया गया। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का नया सत्र 2018-2019 तो प्रारंभ हो गया लेकिन विभाग की तरफ से निशुल्क मिलने वाली किताब अभी तक बच्चों को उपलब्ध नही हो पायी है। जिससे बच्चों को पुरानी किताब से ही काम चलाना पड़ा। प्राथमिक विद्यालय उड़वा में नामांकित 153 बच्चों में 35 बच्चे उपस्थित थे। यहां पर सभी अध्यापक मौजूद थे और पुरानी किताबों से बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। प्राथमिक विद्यालय उड़वा के छात्र-छात्राओं द्वारा सोमवार को नया सत्र शुरू होने के उपलक्ष्य में स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली गांव में निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। बच्चों ने अनपढ़ होना है अभिशाप, अब नहीं रहेंगे अंगूठा छाप आदि नारे लगाया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ऐजाज अहमद, राकेश कुमार मौर्य, नेहा गुप्ता, ललिता सिंह,राकेश कुमार सिंह सहित सभी शिक्षा मित्र और प्रेरक उपस्थित रहे | प्रधानाचार्य का कहना है कि सफाई कर्मी के समय से न पहुँचने से विद्यालय की सफाई का कार्य बड़ी मसक्कत से करना पड़ा | प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर परवर में नामांकित 113 बच्चों में 21 बच्चे उपस्थित थे। यही स्थिति प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर सिंघरिया की थी। नामांकित 105 में 35 बच्चे उपस्थित थे। इस विद्यालय की हालत सभी स्कूलों से दयनीय है | 105 बच्चों के पठन पाठन का कार्य केवल प्रधानाचार्य राम सजीवन यादव के कन्धों पर है | इस तरह विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन का कार्य चल रहा है।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
नए शैक्षिक सत्र में नन्हें मुन्ने पहुंचे स्कूल
