नए राशन कार्ड न बनने से सस्ते राशन से वंचित है कई घर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।ब्लॉक के अंतर्गत कई पंचायतों में उपभोक्ताओं के नए राशन कार्ड न बनने के कारण वे सस्ते राशन से वंचित हैं।बीपीएल व आईआरडीपी के अलावा एपीएल श्रेणी के नए उपभोक्ताओं को अभी तक नए राशन कार्ड जारी नहीं हुए हैं।साथ ही डिपुओं पर भी नए उपभोक्ताओं के लिए राशन का कोटा उपलब्ध नहीं है।महिला उपभोक्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर व विभाग से शीघ्र ही नए राशन कार्ड जारी करने की मांग की है।कई पंचायतों के साथ ही ब्लॉक की ग्राम पंचायत चिटौली में नए राशन कार्ड न बनने के कारण सैकड़ों उपभोक्ताओं को पिछले छह माह से सस्ता राशन नहीं मिल रहा है,जिससे महंगाई के इस दौर में लोगों को बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है।राशन डिपुओं में तैनात सेल्समैन उपभोक्ताओं को पुराने राशन कार्डों पर भी राशन उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं।रामवती पत्नी रामकृष्ण निवासी चिटौली का कहना है कि राशन डिपुओं में नए राशन कार्ड न बनने से उनको सस्ते राशन लेने से वंचित रहना पड़ रहा है और वहां से उन्हें बहाना बनाकर टाल दिया जाता है कि अभी तक नए राशन कार्ड नहीं बने हैं।अभी पुराने स्टाक का हिसाब किताब बाकी है,जबकि विभागीय अधिसूचना के अनुसार लोगों को पुराने राशन कार्डों पर ही राशन मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही बताया कि बह बहुत ही गरीब किस्म की महिला है छह माह पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन अभी तक नया राशन कार्ड नहीं बन पाया है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारियों से की लेकिन अभी तक उसका कोई निस्तारण नहीं किया गया है।इस बारे में ग्राम प्रधान चिटौली नरेश कुमार से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह भी कई बार खाद पूर्ति निरीक्षक से शिकायत कर चुके हैं लेकिन उसका कोई भी निस्तारण नहीं किया गया है।गांव में कई ऐसे गरीब पात्र हैं जिनका ऑनलाइन आवेदन किया गया है लेकिन उनको भी राशन कार्ड नहीं बन पाया है और जिनके राशन कार्ड बने हुए हैं उनके यूनिटों में हेराफेरी की जा रही है।इसलिए परेशान होकर गरीब महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर राशन कार्ड बनवाने की मांग की है।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *