बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रबड़ फैक्ट्री की जर्जर बिल्डिंग मे चल रहे फतेहगंज पश्चिमी थाने को नगर मे स्थापित करने के के लिए नया भवन बनाने की कवायद तेज हो गई है। एसएसपी ने प्रस्तावित जमीन थाने की आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण को पुलिस विभाग ने नाम आवंटित करने को गत दिनों डीएम को पत्र लिखा है। डीएम इस मामले को कई माह पूर्व ही प्रमुख सचिव सिंचाई को पत्र भेज चुके है। फतेहगंज पश्चिमी निवासी अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश महामंत्री आशीष अग्रवाल ने गत दिनों रबड़ फैक्ट्री की जर्जर बिल्डिंग मे चल रहे फतेहगंज पश्चिमी थाने को नगर मे सिंचाई विभाग की भूमि मे स्थापित करने को गत दिनों मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था। शासन के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी से गत जून माह मे थाने को नगर में स्थानान्तरित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव मांगा था। एसएसपी ने गत तीन अक्टूबर को डीएम को पत्र भेज कर फतेहगंज पश्चिमी में गाटा संख्या 38 की 3239.45 वर्ग मीटर एवं गाटा संख्या 18 क की 2250 वर्ग मीटर भमि को थाना के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण को पुलिस विभाग के नाम आवंटित करने की कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। एसएसपी ने पत्र में कहा है। जिससे थाना भवन के निर्माण को प्रस्ताव अभिलेखों सहित उच्चाधिकारियों को भेजा जा सके।।
बरेली से कपिल यादव