बरेली। कोरोना संकट के बीच शहर के लोगों ने तीसरी बार प्रधानमंत्री को सुना। सुबह नौ बजे अपने दस मिनट के राष्ट्र को सम्बोधित संदेश में प्रधानमंत्री ने रविवार को रात नौ बजे अखंड भारत की एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की। उनके भाषण के बाद सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा है। फेसबुक, ट्विटर सब जगह यही चर्चा है। लोगों ने पहले प्रधानमंत्री का टीवी पर भाषण सुना और उसके बाद रामायण देखी। राष्ट्र को सम्बोधित अपने संदेश में प्रधानमंत्री में कहा कि रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की सभी लाइट बन्द कर के घर के बाहर, बालकनी छज्जे या छत पर मोमबत्ती,दिया,टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर अपनी दृढ़ता का परिचय दें। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपील की कि इस दौरान समूह में एकत्र न होकर सोशल डिस्टेंस बनाए रखें।प्रधानमंत्री ने कहा कि इस गतिविधि से हम गरीबों को एहसास दिलाएंगे कि वे निराश न हों,संकट की इस घड़ी में पूरा देश एक दूसरे के साथ खड़ा है।।
– बरेली से कपिल यादव