वाराणसी/पिंडरा – शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन सोमवार को परिषदीय विद्यालयों व स्कूल कालेजों में धूमधाम से किया गया। वही निजी संस्थानों व विद्युत उपकेंद्र व इंजीनियरिंग कॉलेज में में भी कार्यक्रम हुए।
क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों में पहली बार शासन के निर्देश पर भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन के साथ बच्चों में प्रसाद का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर, जमापुर, फूलपुर, पिंडराई, कटौना, रामपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईपट्टी, सिंधोरा,मंगारी,थानारामपुर व हिरामनपुर में बच्चों व शिक्षकों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित की और अर्चन किया।
वही गजोखर स्थित बीआईटी कालेज, खालिसपुर स्थित गीता आईटीआई व कथौली स्थित पूर्वांचल आईटीआई कालेज में अखण्ड रामायण के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।इसके अलावा विद्युत सब स्टेशन गजोखर,विद्युत उपकेंद्र पिंडरा, नेवादा,सिंधोरा व तरसड़ा को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ विविध कार्यक्रम व प्रसाद वितरण किया गया। वही क्षेत्र के निजी प्रतिष्ठानों में भी विश्वकर्मा भगवान की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी