सहारनपुर- ग्रेजुएट होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा विश्व होमियोपैथिक दिवस एवं होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन का 268 वां जन्मदिन मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक डॉ पी डी गर्ग द्वार दीप प्रज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के डॉ चक्रेश कुमार द्वारा डॉ हैनीमैन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। डॉक्टर शमशाद द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा संबंधी बातों को विस्तार से समझाया गया।डॉक्टर संजय शर्मा,नेहा भारद्वाज, और अभिलाषा शर्मा द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। डॉ बलजिंदर कौर , शाहे अंजुम , डॉ ममता भांबे ,डॉ पूनम यादव, राधा गर्ग,,सारिका गुप्ता सिंघल, ममता शर्मा,द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डॉ मनोज सिंघल डॉ विवेक यादव,डॉ मनीष भांबे,डॉक्टर सतीश चावला,आदि सभी होम्योपैथिक चिकित्सक सपरिवार उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर शिशिर भारद्वाज द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया व सचिव डॉ अजय सैनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रूपरेखा तैयार की गई और कोषाध्यक्ष डॉक्टर संदीप ठक्कर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत मे आयोजको ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।
धूमधाम से मनाया ग्रेजुएट होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन ने डॉ सैमुअल हैनीमैन का 268 वां जन्मदिन
