धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण गौशाला में गौष्टमी का पर्व

आजमगढ़- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के सबसे पुराने श्रीकृष्ण गौशाला पहाड़पुर में गुरूवार को गौष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गौशाला में आयोजित गौष्टमी के पर्व में शहर के लोगों ने भाग लिया और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद गौ माता को रोटी आदि खिलाया। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गौष्टमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि गोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ग्वाला बने थे और गाय चराना शुरू किया था। श्रीकृष्ण गौशाला के मंत्री व समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने बताया कि गौष्टमी के दिन गाय की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि गाय माता में जहां भी विचरण करती हैं, वहां सांप बिच्छू जैसे विषैले जीव नहीं आते. जो व्यक्ति गौ माता की सेवा करता है और उनकी पूजा करता है, उन पर आने वाली सभी विपदाएं गौ माता दूर कर देती हैं। गौ माता में 33 देवी देवताओं का वास होता है, ऐसे में यदि कोई गौ माता की सेवा करता है तो उसे उन सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण गौशाला के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, मनोज खेतान, गौरव, अगवाल, डब्बू रूंगटा, वीरेन्द्र बरनवाल, भोला जालान, पुरूषोत्तम अग्रवाल पदमाकर संठ आदि का योगदान सराहनीय रहा।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *