फतेहपुर- जनपद के अंतर्गत बिंदकी तहसील क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व की धूम देखी गई। जहां एक ओर बहनों ने अपने भाइयों के हाथों में अटूट प्रेम का बंधन तथा दीर्घायु की कामना करने के साथ उन्हें रेशम के धागे की डोर बांध उनकी उच्च जीवन मंगल मय की कामना करते हुए सलामती की दुवाएं मांगी। शास्त्रों के अनुसार यह पर्व आदिकाल से मनाया जाता है। मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत में युधिष्ठिर को रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की थी, वही शास्त्रों तथा पौराणिक कथाओं में रक्षाबंधन पर्व का विशेष महत्व है इसी दिन बहने यमुना नदी के किनारे भी अपने भाई को राखी बांधकर अपने भाइयों की दीर्घायु की कामना करती हैं । बिंदकी तहसील क्षेत्र कस्बे के बाजार में सजी मिठाइयों की दुकाने सहित राखी की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई । जहां पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए राखी की दुकान पर राखी खरीदने के साथ-साथ मिठाई खरीदती नजर आई। बहनों ने भाइयों में मस्तक में तिलक रोचन लगाकर कलाई पर राखी बांध मुंह मीठा कराया और उनकी सलामती हेतु दुआएं मांगी।
– आरबी निषाद