धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण की छठी, दिखा उत्साह, बच्चे बने राधा-कृष्ण

बरेली। पंजाबी महासभा महिला इकाई और हरमिलाप शिव शक्ति महिला मंडल की ओर से जनकपुरी स्थित हरमिलाप शिवशक्ति मंदिर मे कृष्ण छठी उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। महिला सदस्य गोपी रूप मे तैयार होकर आई। अर्चना बब्बर नंद बाबा और रचना सक्सेना ने यशोदा मां के स्वरूप मे सुंदर झांकी प्रस्तुत की। महिलाओं ने बधाई गीत गाए। कृष्ण भजन पर शानदार प्रस्तुतियां दी। सभी लोगों को छठी के बधाई स्वरूप उपहार बांटे गए। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीषा आहूजा, अमिता अग्रवाल, राधा सिंह, डॉ. नीलिमा, तूलिका गोयल, राम सेठी, भावना सेठी, सिम्मी, पूनम आदि उपस्थित रही वही चंदनगर धार्मिक समिति के तत्वावधान मे सीताराम मंदिर चंद्रनगर मे गुरुवार को श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई। महिलाओं ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया। उन्हें काजल लगाया और आरती उतारी। महिला मंडल की सदस्यों ने मंगल गीत गए। उड़द, कढ़ी, रोटी, चावल, बरे व पुए आदि व्यंजन बनाकर कान्हा को भोग लगाया गया। इस दौरान लोग उत्साहित नजर आए। समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तोताराम गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, महामंत्री सोमपाल प्रजापति, कोषाध्यक्ष पंकज राज वर्मा, शोभायात्रा सह संयोजक सुरेश दिवाकर, राजीव गुप्ता, मंत्री सर्वेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, महिला मंडल की ओर से नीता गुप्ता, संगीता गुप्ता, ममता गुप्ता, सरस्वती देवी, साधना गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा शहर के कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाईस्कूल मे गुरुवार को नंदलाल की छठी मनाई गई। बच्चों ने कृष्ण राधा की झांकी प्रस्तुति की। छात्राओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रों ने दधिकांधों कार्यक्रम में मटकी फोड़ कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों ने नंद बाबा और मां यशोदा का स्वरूप धारण कर बधाई ली। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या मंजू खत्री, अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल, संजय गोयल, प्रेम शंकर अग्रवाल, जुगल किशोर साबू, नरसिंग मोदी, शशिकांत मोदी, अंकुर अग्रवाल, शांतनु अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। वही मॉडल टाउन स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भगवान कृष्ण की छठी उत्साह के साथ मनाई गई। मुख्य पुजारी नरेश चंद्र मिश्रा ने कान्हा की थी से मालिश की, इसके बाद कच्ची दूध व पंचामृत से स्नान कराया। उन्हें पीले रंग के वस्त्र पहनाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *