सम्भल – विश्व हिंदू परिषद द्वारा वर्ष प्रतिपदा से हनुमान जयंती (25 मार्च से 8 अप्रैल) तक प्रत्येक ग्राम में राम उत्सव मनाना तय किया गया था। परंतु कोरोना महामारी के कारण राम उत्सव अपने घर परिवारों में ही बनाए गए तो वहीं आज हनुमान जयंती भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में ही मनाई और समाज को भी ऐसा ही करने की प्रेरणा दी गई। इसी क्रम में जनपद भर के कार्यकर्ताओं राजेश कुमार शर्मा, सविता गर्ग,वैभव गुप्ता, नितिन कुमार शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, हरद्वारी लाल मिश्रा, अश्वनी कुमार शर्मा, अमित वार्ष्णेय, आदि ने अपने-अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ हनुमान जयंती मनाई। संभल में नगर अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा के निवास पर हनुमान जयंती के अवसर पर सभी सदस्यों ने निश्चित दूरी पर बैठकर भगवान हनुमान जी का पूजन अर्चन किया। 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ श्रद्धा भक्ति से किया। सुंदरकांड का पाठ करके आरती उपरांत प्रसाद वितरण हुआ। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि हम बजरंग दल के आराध्य बजरंगबली की जयंती को *बलोपासना दिवस* के रूप में प्रतिवर्ष मनाते आए हैं। अयोध्या में जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही आंदोलन पूर्ण होगा। हनुमत शक्ति के जागरण से यह कार्य सफल हो रहा है। मातृशक्ति की उमा अग्रवाल ने श्री राम जन्मभूमि मुक्ति हेतु बलिदान हुए सभी हुतात्माओं का पावन स्मरण करते हुए भगवान हनुमान से प्रार्थना की कि अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर निर्माण कार्य निर्विघ्न संपन्न हो। अरुण कुमार अग्रवाल सहित सभी ने कोरोना महामारी से भारत को शीघ्र मुक्ति की प्रार्थना की। हरीश चंद्र अग्रवाल, अनिल रस्तोगी सर्राफ, उषा अग्रवाल ने भजन सुनाकर भगवान हनुमान जी के घोड़ा विशेषताएं अनुपम पराक्रम तेज बल बुद्धि पर प्रकाश डालते हुए प्रसंग सुनाकर हनुमान जयंती पर्व को सार्थकता प्रदान की।
सम्भल अंतिम विकल्प से सय्यद दानिश अली