धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, सरकारी कार्यालय व शिक्षण संस्थानों मे गूंजा राष्ट्रगान

फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा और देहात क्षेत्र मे धूमधाम से 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। मीरगंज क्षेत्र में सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा औद्योगिक इकाइयों में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। कस्बे के रेड रोज पब्लिक स्कूल मे प्रबन्धक अजय सक्सेना ने झंडारोहण किया। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य प्रियंका सक्सेना सहित समस्त अध्यापक और बच्चे मौजूद रहे। यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज मे पूर्व चेयरमेन विजय कुमार गुप्ता ने झंडारोहण किया। इस मौके पर प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रधानाचार्य जसवीर सिंह व कॉलेज के बच्चे और स्टॉफ मौजूद रहा। गुरु हरि कृपा इंटर कॉलेज मे प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा ने ध्यजारोहण किया। इस मौके पर कॉलेज का स्टॉफ और बच्चे मौजूद रहे। उड़ान ग्लोवल स्कूल मे चेयरमैन वीरपाल मौर्य ने झंडारोहण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार प्रजापति सहित समस्त स्टॉफ और स्कूल के बच्चे शामिल रहे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना परिसर मे तिरंगा शान से लहराया। थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह के साथ समस्त पुलिस कर्मी उपस्थिति रहे। नगर पंचायत कार्यालय मे अध्यक्ष इमराना बेगम ने झंडा फायराया। अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर के साथ समस्त कर्मचारी शामिल रहे। ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख किरन यादव व प्रतिनिधि सतेंद्र यादव ने झंडारोहण किया। इस मौके पर ब्लाक के समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। वही मढ़ी मंदिर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मे धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक सुभाष चन्द्र भारद्वाज, नेत्रपाल सिंह, राम प्रकाश, जगनन्दन प्रसाद, प्रेमपाल गंगवार, डॉ हरदेव गंगवार व पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने अपना अमूल्य समय प्रदान कर शिशुओं का उत्साहवर्धन किया। नेत्रपाल ने मुख्य वक्ता के रूप में सभी का मार्गदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी संस्थानों व प्राइमरी व जूनियर स्कूलों मे गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। वही मीरगंज में उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने ध्वजारोहण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। क्षेत्राधिकारी (पुलिस) कार्यालय पर सीओ अजय कुमार तथा कोतवाली मीरगंज में कोतवाल संजय तोमर ने ध्वजारोहण किया। विकास खंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज में चिकित्साधीक्षक डॉ. वैभव राठौर और धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (शुगर मिल) में इकाई प्रमुख सरवजीत सैनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू ने तिरंगा फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। अनुविस डिग्री (पीजी) कॉलेज में प्रबंधतंत्र सचिव सत्येंद्र सिंह यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रस्टी जितेंद्र सिंह एवं फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक प्रमुख किरन यादव उपस्थित रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *