धूमधाम के साथ मनाया गया यूको बैंक आजमगढ़ की मुख्य शाखा पर बैंक का 77वां स्थापना दिवस

आजमगढ़- आजमगढ़ शहर के एलवल स्थित यूको बैंक आजमगढ़ की मुख्य शाखा पर बैंक का 77वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ सोमवार को मनाया गया। शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अतिथिगण का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ जिलाध्यक्ष धु्रव कुमार सिंह ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि यूको बैंक ने अपने 77वें वर्ष में प्रवेश किया है, यूको बैंक का आजादी के पहले से ही अपना शानदार इतिहास रहा है। विस्तार और सुदृढ़ता के यात्रा क्रम में 19 जुलाई, 1969 को भारत सरकार के शत-प्रतिशत स्वामित्व के साथ हमारा बैंक यूनाईटेड कमर्शियल बैंक के नाम से राष्ट्रीयकृत हुआ। इस ऐतिहासिक घटना ने बैंक की सोच और क्रियाकलापों में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ। इसके बाद शाखाओं का विस्तार, विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों में द्रुत गति से हुआ तथा बैंक ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को वित्तपोषित करने के क्षेत्र में एवं कई सामाजिक उन्नयन प्रकल्पों के क्षेत्र में कई विशिष्टताएं हासिल कीं। इसके बाद वर्ष 1985 में बैंक के इतिहास में एक नया अध्याय तब जुड़ा जब संसद के अधिनियम के तहत इसका नाम परिवर्तित कर यूको बैंक रखा गया। जिलाध्यक्ष ने स्थापना दिवस पर सभी को बधाईयां दिया। सभी के प्रति आभार जताते हुए शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस संकल्प लेने का दिन होता है, वर्षो से हमने ग्राहक को प्राथमिकता दी है। उन्होंने ग्राहकों से कहा कि होम लोन, कार लोन, व्यवासायिक लोन आदि की सेवाएं बैंक में बेहतर है जिसका उपभोक्ता लाभ उठाकर अपने जरूरतों को पूरा करें।
इस अवसर पर उपशाखा प्रंबधक मोहनी वाजपेयी, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह मुन्ना, जितेन्द्र सिंह, सूरज प्रताप सिंह, शिवाजी सिंह सहित भारी संख्या में उपभोक्तागण और बैंककर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *