कोंच(जालौन) तहसील स्थित प्राचीन गणेश जी मंदिर (गढ़ी) से एक भव्य कलश शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्ग होती हुई लक्ष्मीनारायण मंदिर बजरिया पहुची इस शोभायात्रा में बढ़ी सँख्या में महिलाये अपने सर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती हुई चली और यात्रा में डी०जे० बैंड बाजे के साथ धूमधाम के साथ निकली इस शोभायात्रा में पारीक्षित के रूप नगर पालिका परिषद के लेखाकार चंद्रप्रकाश गुप्ता व उनकी पत्नी श्री मती मालती देवी और अनुराग गुप्ता सभासद मनोज गुप्ता राघव गुर्जर आदि लोग चल रहे थे बता दे कि श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का यह धार्मिक आयोजन 14 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा जिसमे कथाचार्य के रूप राष्ट्रपति पुरुस्कृत भागवताचार्य राघव राम मिश्र(शास्त्री) द्वारा कथा सुनाई जायगी
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर