बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की कट्टरपंथी बनने और कट्टरपंथी विचारधारा रखने की बात का विरोध किया। कहा कि इससे कट्टरपंथी संगठन पीएफआई और धीरेंद्र शास्त्री मे क्या फर्क रह जाएगा। शनिवार को मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी करते हुए बयान मे कहा कि कट्टरपंथीयत से बहुत सारे देश परेशान है। खुद हमारा देश भी कट्टरता के खिलाफ हर मंच से आवाज बुलंद करता रहा है। ये मर्ज जिस देश में भी लग गया तो वो देश खोखला हो जाता है। कट्टरता एक बहुत बड़ी बीमारी है। ये नासूर है, इससे बचना बहुत जरूरी है। धीरेंद्र शास्त्री हिन्दू जोड़ों यात्रा पर हैं, वो जगह जगह अपने लोगों से ये कह रहे हैं कि कट्टर बनो। उनकी ये शिक्षा और भाषण समाज को खोखला करने वाले है। मौलाना ने कहा कि जो बात धीरेंद्र शास्त्री कह रहे है। ये भारत और समाज के लिए नुकसानदायक है। कट्टरपंथी संगठन पीएफआई और धीरेंद्र शास्त्री में क्या फर्क रह जाएगा। मौलाना ने कहा कि कट्टरपंथियों से बहुत सारे देश परेशान है। खुद हमारा देश भी कट्टरता के खिलाफ हर मंच से आवाज बुलंद करता रहा है।।
बरेली से कपिल यादव