बरेली- धार्मिक यात्रा इराक ईरान कर्बला ले जाने के नाम पर मौलाना शमशुल हसन ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया जिसमे उन्होने पूर्व पुलिस कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा। उन्हें भी बनाया ठगी का शिकार ।
मामला यूपी के कई बड़े जिलों से जुड़ा हुआ है मुरादाबाद बरेली बुलंदशहर शिकारपुर के लोगों से लाखों रुपए की ठगी करी गई है । जिसका एक सरगना जेल में बंद है।मौलाना की आड़ में सीधे-साधे धार्मिक लोगों को धार्मिक यात्रा पर ले जाने के बहाने धर्म के नाम से करी लोगों से करोड़ों की ठगी। पूर्व सब इंस्पेक्टर परवेज़ गुलाम रसूल की शिकायत पर जिला मुरादाबाद थाने में मौलाना शमशुल हसन पर धारा 406.420 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई। बरेली के पूर्व पुलिस कर्मचारी गुलाम रसूल परिजनों को यात्रा पर ले जाने पर मौलाना ने 45 हजार से 75 हजार पर व्यक्ति के नाम पर बरेली से लाखों रूपए axis bank account number 1611721159 दिनांक 13.5.2019 को लिए गए। जिसके बाद उन लोगों के पासपोर्ट मौलाना ने ले लिए ।2 साल बीत जाने के बाद भी न ही किसी व्यक्ति के पैसे वापस किये गये और न ही धार्मिक यात्रा पर कोई ले जाया गया। बता दे कि रिटायर्ड कर्मचारी ने अपने पेंशन के पैसों को जमा कर अपनी धनराशि दी थी ।जिनकी इच्छा यह थी कि मरने से पहले धार्मिक यात्राओं की यात्रा कर ले लेकिन मौलाना ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया।
– बरेली से तकी रजा