नैशनल ड्रामेटिक क्लब श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर रामलीला का हुआ विधिवत् शुभारंभ
रावण वेदवती संवाद से मंचन का श्री गणेश लीला का प्रसारण पहली बार एलईडी स्क्रीन पर दर्शाया जाएगा
सहारनपुर: महानगर सहारनपुर में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम लीलाओं का शुभ आरम्भ होने लगे है इस क्रम में नेहरू नगर स्थित श्री मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर के तत्वाधान नेशनल ड्रामेटिक क्लब का 35वा श्री राम लीला और दशहर महोत्सव का शुभारंभ बीती रात विधिवत गणेश पूजन व मंत्रोचराण के साथ आरम्भ हुआ।
क्लब के प्रधान अन्नु गुप्ता ने बताया कहा कि उनका मंच नेशनल ड्रामेटिक क्लब इस वर्ष अपना 35 वा श्री राम लीला ,दशहरा उत्सव का आयोजन करने जा रहा है।
अन्नु गुप्ता ने आगे बताया कि उनको ये बताते हुआ बहुत प्रसन्नता हो रही है कि उनका क्लब इस वर्ष से भगवान राम के आशीर्वाद से पहली बार एलईडी स्क्रीन पर लीला का मंचन करने जा रहा है।
क्लब के संयोजक पवन दुआ ने बताया कि तेरह दिन तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में भगवान राम के आदर्श और उनके जीवन को पर्दे पर प्रसारित किया जाएगा जिससे जनमानस उनके जीवन का अनुसरण करते हुए सत्य और धर्म का मार्ग प्रशस्त कर सके।
मंच संचालक और लीला में भरत का किरदार निभाने वाले अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस बार उनके मंच की लीला महानगर की अन्य लीला से विशेष होने जा रही है।
अभिषेक वर्मा ने बताया कि सोलह अक्टूबर को उनके मंच पर प्रसिद्ध धारावाहिक एफआईआर और कपिल शर्मा कॉमेडी शो की जानी मानी अभिनेत्री मंजू शर्मा कैकई के अभिनेय से नेशनल ड्रामेटिक क्लब के मंच को विशेष बनाने जा रही है।
अभिषेक ने आगे बताया कि अभिनेत्री मंजू शर्मा के कैकेई के अभिनेय को देखने के लिए महानगर की जनता बेसब्री से इंतज़ार कर रही है और श्री राम भारत मिलाप की लीला सहारनपूर की लीलाओं में यादगार होने जा रही है।
महानगर की किसी भी लीला में बड़े नाम के कलाकार आए तो पर लीला में अभिनेय पहली बार देखने को मिलेगा।
वही लीला का प्रथम दिन रावण वेदवती संवाद का मंचन पहली बार एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे भारी संख्या में मौजूद दर्शकों द्वारा करतल ध्वनि के साथ बेहद पसंद किया गया।
लीला मे रावण के किरदार में राजपाल ने तो वंशिका धीमान ने वेदवती का सशक्त अभिनय कर अपनी छाप छोड़ी।
– सहारनपुर से अमित यादव मोनू