धारा 144 होने के बाद भी प्रदर्शन कर अपनी पाचं सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

वाराणसी-युवाओं की बेरोजगारी एवं किसानों की बदहाली पर भारतीय युवा एवं किसान चेतना पदयात्रा जयप्रकाश नगर बलिया से प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय वाराणसी तक पैदल पदयात्रा कर ज्ञापन सौंपा अपने पद यात्रा की आगाज करते हुए 23 मार्च से निकले पैदल पदयात्रा कर 5 मार्च बनारस पीएमओ कार्यालय पर जोरदार घेराव करते हुए एवं नारेबाजी कर तमाम तरीके के नारे लगाते हुए जैसे, सीमा पर जवान और खेतों में किसान कैसे कह दूं इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान का नारा लगाते हुए पीएमओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी 5 सूत्री मांगों को लगातार पेश करते हुए ज्ञापन सौंपा मौके पर भारी पुलिस तैनात रही सूझबूझ और समझदारी के साथ लोगों को समझा कर आगे की प्रक्रिया पूरी की।
*5 सूत्रीय मांगे*
1: युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए एवं रोजगार सृजन योजना लागू किया जाए।
2: बी.एड, बी.टी.सी. बी.टेक डिप्लोमा आदि प्रशिक्षित युवाओं को शत-प्रतिशत नौकरी व रोजगार की गारंटी दी जाए।
3: सिंचाई हेतु किसानों को निशुल्क बिजली दी जाए तथा खाद एवं बीज सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाए।
4: 55 वर्ष से ऊपर के सभी किसानों के लिए किसान पेंशन योजना लागू किया जाए।
5: किसानों के प्रत्येक उत्पादन का सही समर्थन मूल्य निर्धारित कर सरकार द्वारा खरीदने की व्यवस्था किया जाए।

रैली में मुख्य रूप से शामिल निवेदक समस्त युवा एवं किसान संघ विवेक सिंह कौशिक, अभिषेक सिंह मोनू, नचिकेता झा, जय जयसवाल, रितेश जायसवाल, छोटू राय, अभिषेक चटर्जी, अभिषेक पांडे, देवास पांडे, अंकित झा, सुनील झा, अंकुर शुक्ला, रवि चतुर्वेदी, रवि साहनी, शिवम सिंह, शिव, अभिषेक सिंह, डब्बू, आदि सैकड़ों की संख्या में साथी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- महेश कुमार राय वाराणसी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *