आंवला, बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों पर खरीद की रफ्तार धीमी होने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई है और सभी केन्द्र प्रभारियों की बैठक बुलाकर हर केन्द्र पर दो दिन मे 300 कुंतल खरीद करने के निर्देश दिये है। लक्ष्य पूरा नही करने वाले प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने की चेतावनी भी दी गई है। नायब तहसीलदार रजनीश सक्सेना ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय में क्रय केंद्र प्रभारियों की बैठक मे उक्त निर्देश दिये हैं। आंवला मंडी परिसर मे खाद्य विभाग के 4, पीसीएफ का एक और यूपीएसएस के दो क्रय केंद्र संचालित है। रामनगर ब्लॉक के केसरपुर (कालाभोज) में पीसीएफ केंद्र, ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के सिरोही, कुड्डा और डप्टा मे पीसीएफ तथा बल्लिया मे यूपीएसएस का क्रय केंद्र चल रहा है। मझगवां ब्लॉक के रफियाबाद और अलीगंज मे पीसीएफ जबकि बिशारतगंज व बड़ागांव (गुलडिया) मे यूपीएसएस के क्रय केंद्र संचालित है। मंडी परिसर के केंद्रों पर खरीद सुचारू रूप से चल रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के दस केंद्रों पर खरीद अत्यंत धीमी है। किसानों का आरोप है कि देहात क्षेत्र के केंद्रों पर खरीद न होने से उन्हें कई किलोमीटर दूर आंवला मंडी आना पड़ता है। नायब तहसीलदार ने बताया कि सभी केन्द्र प्रभारियों को प्रातः नौ बजे से शाम 5 बजे तक क्रय केन्द्र खोलने और किसानों का धान खरीदने के निर्देश दिए है। बैठक मे एडीसीओ सधीश गौतम, एएमओ रोहिताश कुमार, एमआई मनोज कुमार, सचिव राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
