बरेली। दूसरे समुदाय की युवती को फंसाने वाले नौशाद के गिरोह मे उसका भाई दिलशाद भी शामिल था। वह भी नौशाद की तरह ही नाम बदलकर युवतियों को अपने जाल में फंसाकर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। इज्जतनगर पुलिस ने सोमवार को उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उससे तीन फर्जी आधार कार्ड व मोबाइल में कई अश्लील वीडियो बरामद हुई है। थाना इज्जतनगर पुलिस ने पिछले दिनों परतापुर चौधरी निवासी नौशाद और उसके दोस्त आमान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दोनों आरोपी युवतियों से झगड़ा करते हुए पकड़े गए थे। मगर जब जांच शुरू हुई तो ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया। नौशाद केरल में काम करके लौटा था और अपने दोस्त आमान के साथ दूसरे समुदाय की युवतियों को नाम बदलकर फंसाता था। दोनों ने आठ फर्जी आधार कार्ड बनवा रखे थे। उनके मोबाइल से कई युवतियों के अश्लील वीडियो भी बरामद हुए। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो नौशाद का भाई दिलशाद भी इसमें फंस गया।।
बरेली से कपिल यादव