धनवापसी आवेदन प्रक्रिया शुरू कराने पर पर्ल्स निवेशकों ने जताया डीएम का आभार, दिए सुझाव

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। खून-पसीने की गाढ़ी कमाई दोगुनी कराने के लालच में करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो चुके फतेहगंज कस्बे और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के पीएसीएल निवेशकों की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार की शाम भिटौरा रेलवे क्राॅसिंग के पास स्थित एक शिक्षण संस्थान में आयोजित की गई। बैठक में पर्ल्स, सहारा और ऐसी ही अन्य कंपनियों के निवेशकों की जमा राशि लौटाने की आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू कराने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में हनीफ सलमानी ने बताया कि निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रपत्र उनके पास उपलब्ध हैं। इन्हें उनसे प्राप्त कर तीन प्रतियों में विधिवत भरकर बाॅड, अंतिम रसीद, आधार कार्ड या वोटर कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रतियों सहित बरेली कलक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी राजस्व के कार्यालय कक्ष सं. 16 मे संबंधित लिपिक के पास तत्काल जमा करवा दें। लिपिक द्वारा रिसीव कर लौटाई गई तीसरी प्रति को आवश्यक दस्तावेज की तरह संभाल कर रखें। बताया गया कि पिछले तीन दिनों में निवेशकों के 1200 से ज्यादा आवेदनपत्र जिला मुख्यालय पर जमा भी हो चुके हैं। दूरदराज देहात से आने वाले गरीब जमाकर्ताओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित काउंटर आवेदन जमा करने का समय भी एक घंटा बढ़ाकर अब दोपहर दो से शाम चार बजे तक कर दिया गया है। जनसामान्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन जमा कराने का समय सुबह 10 से शाम छह बजे तक करने की मांग की। इसके अतिरिक्त आवेदन जमा कराने के लिए एक अतिरिक्त काउंटर खुलवाया जाए साथ ही हर सप्ताह जमा होने वाले आवेदन प्रपत्रों की प्रगति आख्या भी सूचना विभाग द्वारा समाचारपत्रों और अन्य प्रसार माध्यमों के जरिए नियमित रूप से सार्वजनिक की जाए। मीटिंग में डाॅ. असलम, गणेश ‘पथिक’, अब्दुल कादिर, नवीन गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा समेत दर्जनों निवेशकों ने सक्रिय सहभागिता की और इन्हीं मांगों को लेकर शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापनपत्र देने का भी संकल्प लिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *