धनतेरस: बाजार पर धनवर्षा, देर रात तक जुटी रही ग्राहकों की भीड़, कारोबार 1300 करोड़ पार

बरेली। धनतेरस पर बाजार मे खूब धन बरसा। जीएसटी की घटी दरों का असर भी दिखा। शनिवार को बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स, ऑटो बाजार मे ग्राहकों की चहल-पहल से माहौल पूरी तरह उत्सव में तब्दील हो गया। सुबह से आधी रात तक दुकानों पर ग्राहकों का हुजूम उमड़ा रहा। शुभ मुहूर्त में लोगों ने जमकर खरीदारी की। 1300 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान जलाया जा रहा है। शहर मे कुतुबखाना, बड़ा बाजार, शहामतगंज, आलमगिरीगंज, राजेंद्रनगर समेत अन्य इलाकों मे सुबह से ही सोने-चांदी से लेकर इलेक्ट्रानिक और बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। दोपहर होते-होते वाहन शोरूम में काफी संख्या में ग्राहक जुट गए। दर्जनों दो पहिया वाहनों की डिलीवरी दी गई। इलेक्ट्रिक वाहन भी खूब बिके। अधिकांश युवतियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। वही चार पहिया वाहनों के शोरूमों भी ग्राहकों की भीड़ रही। शुभ मुहूर्त में लोगों ने कारें खरीदी। एक अनुमान के अनुसार पर्व पर एक हजार से ज्यादा चार पहिया और सात हजार से अधिक दो पहिया वाहनों की विक्री हुई है। व्यापारियों के अनुसार धनतेरस पर सरर्राफा बाजार मे 500 करोड़, वाहन बाजार में 250 करोड़, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में 100 करोड़, बर्तन बाजार मे 80 करोड़, किराना बाजार मे 65 करोड़, कपड़ा बाजार मे 70 करोड़, मिठाई और ड्राई फ्रूट्स पर 90 करोड़, जमीन-मकान की रजिस्ट्री पर 100 करोड़, पटाखा बाजार में 40 करोड़, दीये-मूर्ति आदि पर 4 करोड़ व अन्य पर 30 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। धनतेरस पर शहर में बर्तन की दुकानों पर सबसे ज्यादा ग्राहकों की भीड़ दिखी। दुकानदार ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर दिए। स्टील और पीतल के बर्तनों की मांग अधिक रही। व्यापारियों के अनुसार स्टील के बर्तनों पर जीएसटी कम होने की वजह और धनतेरस की वजह से ग्राहकों का रुझान बाजार में खूब रहा है। इलेक्ट्रानिक आइटम, झाडू, खील, मुरमुरे, खिलौने को भी खूब खरीदारी हुई। मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की आमद रही। ऑटो सेक्टर से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि इस बार त्योहार पर बीते साल की तुलना में बिक्री में करीब 20 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। जीएसटी कम होने से दोपहिया वाहनों पर आठ से पंद्रह हजार रुपये व बड़े वाहनों की कीमतों में एक लाख तक की कमी आई है। इससे वाहनों की विक्री में तेजी आई है। अकेले ऑटो सेक्टर से लगभग 250 करोड़ रुपये तक का व्यापार होने की उम्मीद है। टू-व्हीलर से लेकर हाई-एंड लग्जरी कारों तक की डिमांड काफी बढ़ी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *