धनतेरस पर बाजार मे उमड़ी भीड़, बर्तन की दुकानों से लोगों ने की खरीदारी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, नवाबगंज, भुता, रिठौरा। पांच दिनों का दिवाली त्योहार की शुरुआत धनतेरस से हुई। धनतेरस पर बाजार में खरीददारी के लिए ग्रामीण क्षेत्र में भी खासी भीड़ रही। बाजारो में ज्वेलर्स के शो रूम के साथ साथ बर्तनों और लक्ष्मी गणेश के स्टाल पर भी भीड़ रही। मुख्य बाजार में भीड से पैदल राहगीरों को भी चलने में दिक्क्त हुई। नवाबगंज मे धनतेरस पर बाजारों में खरीदारों का हुजूम दिखाई दिया। लोगों में चांदी के आभूषणों, बर्तनो, दीपों व अन्य सामग्री खरीदने की होड़ दिखाई दी। सोना चांदी में महंगाई के साथ साथ बर्तन भी लोगों की पहुंच से दूर होते दिखे। एक चम्मच की कीमत भी 40 से 50 रुपये के बीच की रही। कुछ लोगों ने डिजाइनदार कटोरी और अन्य सामान खरीदे। फतेहगंज पश्चिमी मे भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना के लिए बाजारों मे जमकर खरीदारी की। बाजार मे झाडू, सोने चांदी के आभूषण, बर्तन की खूब बिक्री हुई। बाजारों में भीड़भाड़ के चलते पुलिस भी खासा मुस्तैद रही। भीड़ के चलते जाम की भी स्थिति बनी रही। सरकारी विद्यालयों मे भी बच्चों ने रंगोली बनाकर और मोमबत्ती दीये बनाकर अध्यापकों के साथ पर्व मनाया। भुता मे सोने चांदी के बढ़ते दाम का असर धनतेरस को नही देखने को मिला। भुता कस्बे में ज्वेलर्स की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ रही। बढ़ते दामों के चलते ग्राहकों में कम वजन के आभूषणों की ज्यादा मांग रही। हर बार की तरह लक्ष्मी गणेश के चांदी के सिक्के खूब बिक्री हुई। शनिवार के दिन धनतेरस पड़ने पर बर्तन का बाजार और वाहनों पर बिक्री कुछ कम देखने को मिली। इधर लोगों ने खील खिलौने, दिये, मोमबत्ती आदि की खूब खरीदारी की। रिठौरा मे बाजार मे हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ रही। बर्तनों की दुकानों के साथ साथ सड़क किनारे लगे टेंट के नीचे दुकान लगाने वालों के पास भी ग्राहकों की भीड़ रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *