बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को दोपहर मे नगर के एक निजी स्कूल मे धनगर, पाल, बघेल समाज के लोगों ने बैठक कर एक समिति का गठन किया गया। जिसका नाम धनगर, पाल, बघेल सेवा समिति रखा गया है। समिति की ओर से सोमवार को कस्बे के डीडीएम पब्लिक स्कूल मे बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम माता अहिल्याबाई को नमन किया गया। उसके बाद सर्वसम्मति से बालेदीन पाल को समिति का अध्यक्ष चुना गया। बैठक मे अध्यक्ष बालेदीन पाल ने कहा कि पाल, बघेल, धनगर समाज के उत्थान एवं एकजुट करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और राजमाता अहिल्याबाई के आदर्शों को आगे बढ़ाएंगे। समिति के उपाध्यक्ष पूर्व प्रधान सतुईया पट्टी कृष्णपाल सिंह पाल ने कहा कि पाल समाज के लिए बरेली मे शासन से धनगर जाति प्रमाण पत्र की मांग की जाएगी। बैठक मे पाल समाज के अनेक वक्ताओं ने समाज के विकास के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक मे राजू पाली, नवल किशोर फौजी, डॉ चंद्रपाल बघेल, पप्पू पाल, ओमपाल फौजी, सेवाराम पाल, करनलाल पाल, अमर सिंह पाल, ओंकार पाल, नंद प्रकाश पाल, संत कुमार पाल, जेपी पाल आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव