बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- आज प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय धंतिया विकासखंड फतेहगंज में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समस्त छात्रों एवं अध्यापकों ने सम्मिलित रूप से विद्यालय प्रांगण में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व मा विद्यालय के बच्चों ने शहीद भगत सिंह, धूर्त मुन्शी नामक नाटकों का मंचन किया। सारे जहाँ से अच्छा पर नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वही प्राथमिक विद्यालय धन्तिया के नन्हे मुन्ने बच्चो ने भारत के किसानो लोकनृत्य, अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक का मंचन किया। बच्चो ने महापुरुषों के वेशभूषा पहन कर नारे लगाकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन डा० आनन्द स्वरूप शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संगीता मित्तल, विनोद चौधरी, आयुष बंसल, कौसर आफताब, नईम मियां, राधा सिंह, किरन कुमारी, संगीता यादव व झम्मन लाल ने सहयोग किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट