दोस्तों के साथ नहर में नहाने गये बालक की डूबने से हुई मौत:परिवार में मचा कोहराम

बिजनौर /शेरकोट- दोस्तों के साथ नहर मे नहाने गये बालक की पानी मे डूबने से मोत हो गयी। मौत की खबर से परिजनों मे कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला फतहेनगर निवासी साबिर का 12 वर्षाय पुत्र अरमान रविवार दोपहर लगभग 11 बजे अपने दोस्तों के साथ ईदगाह के निकट खो बैराज की नहर मे नहाने गया था की जैसे ही युवक नहाने के लिए नहर मे कुदा तो पानी मे ही रह गया। काफी देर तक पानी से बाहर न निकलने पर उसके साथियों ने शोर मचाया । शोर सुनकर आसपास घूम रहे लोगो ने पानी मे कूदकर बालक को बाहर निकाला तो उसकी सासे चल रही थी। घटना की सूचना उसके परिजनो को दी। मौके पर पहुँचे उसके परिजन उसको धामपुर के निजी अस्पताल मे ले गये। जहाँ चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया और उसका शव लेकर बिना कोई कार्यवाही के घर ले आये। मृतक की माँ व उसके परिजनो का रोते रोते बुरा हाल था ।
– रिपोर्ट डी के शर्मा विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *