दो साल से पीएम आवास के लिए भटक रही दिव्यांग महिला, अबैध कब्जे करने वालों पर करे एफआईआर

बरेली। सोमवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। खना गौटिया बंडिया की दिव्यांग नसरीन ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर डूडा के कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। तहसील की जांच पूरा होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास आवंटित न करने के आरोप लगाए। एसडीएम सदर ने मामले की जांच पीओ डूडा को सौंपी है। संपूर्ण समाधान दिवस मे ज्यादातर शिकायत जमीनो पर अवैध कब्जे को लेकर आई है। कब्जा करने वालो पर एफआईआर करने के निर्देश दिए। दिवस मे 35 शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस गांव की सबसे अधिक शिकायतें आई है। उस गांव का भ्रमण कर शिकायत का निस्तारण करे। एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को निर्देश दिए कि ऐसी सरकारी जमीनें जिनमे पूर्व मे अवैध कब्जा हटवाये गये हो लेकिन पुनः कब्जा हो गया हो। ऐसी स्थिति मे एफआईआर कराई जाये। इसके साथ ही जहां चकरोडों पर अवैध कब्जा है। उस पर भी नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। आईजीआरएस के निस्तारण मे सी श्रेणी आने पर सुधार करने के भी निर्देश दिये गये। वही नगर पंचायत मीरगंज मे कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे उन्हें गौशाला मे व्यवस्था सही मिली। इसके बाद उन्होंने पास मे बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। डीएम ने रैन बसेरा का बोर्ड बाहर लगवाने के निर्देश दिए। जिससे ठंड के मौसम मे खुले आसमान मे सोने वाले लोगो को रैन बसेरा का पता चल सके। डीएम ने गौशाला मे गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने व जूट का बोरा आदि लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण डीएम रविन्द्र कुमार ने गायों को हाथो से गुड़ भी खिलाया। गौशाला मे बंद बायोगैस प्लांट को संचालित करने के निर्देश दिए। ठंड के दृष्टिगत समस्त रैन बसेरे को सक्रिय कर उसमें आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे साफ-सुथरे रजाई गद्दे गर्म पानी अलावा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार मीरगंज विशाल कुमार शर्मा सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *