दो वाहनों मे जबरदस्त टक्करः एक महिला की मौत दो घायल

वाराणसी/जंसा-जंसा थाना क्षेत्र के भुईली गाँव के समीप शुक्रवार को पूर्वान्ह दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो जाने से एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये।घटना के बाद मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार मारुति जेन कार से महिला व पुरूष को बाहर निकाला।पुलिस ने एम्बुलेंस के मदद से सभी को हरहुआ स्थित एक अस्पताल भेजा,जहाँ महिला की हालत गंभीर होने के कारण ट्रामा सेन्टर बीएचयू भेज दिया।पुलिस दोनों कारों को कब्जे में ले लिया है।जानकारी के अनुसार विधायक डां अवधेश सिंह के सहयोगी पवन सिंह निवासी माधोपुर थाना रोहनिया ने अपने ब्रेजा कार यूपी 65 सीएस 4455 लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट जा रहे थे जैसे ही वह भूईली पहुँचे ही थे कि रामेश्वर के तरफ से आ रही इंडिगो कार यूपी 65 एडब्लू 1569 जंसा की तरफ जा रहा था की अचानक दोनों कार भुईली गाँव पंचक्रोशी मार्ग पर आमने-सामने भिड गयी।जबरदस्त टक्कर होने के कारण वाहनों के परखचे उड गये।आवाज सुनकर बाजार वासी मौके पर पहुँचे और घायलों को बाहर निकाले।जंसा पुलिस व पीआरवी मौके पर पहुँचकर एम्बुलेंस के माध्यम से हरहुआ स्थित एक अस्पताल ले गये।जहाँ महिला की हालत गंभीर होने के कारण बीएचयू ट्रामा सेन्टर भेज दिया गया।मौके पर पहुँची पुलिस ने जब मारुति जेन कार की डिग्गी में पडा कागज देखा तो उस पर राकेश कुमार सिन्हा लिखा मिला,जब कि कार पर जीएमटीडी भारत संचार निगम लिमिटेड शिविर लिखा है।फिर हाल मारुति जेन कार में सवार दोनों के बारे में कोई सही जानकारी नही मिल सकी है।पुलिस ने कार कब्जे में ले लिया है।डा अवधेश सिंह के सहयोगी पवन सिंह चितईपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराये गये है उनका पैर फैक्चर हो गया है वे भाजपा के जिला संयोजक बताये जाते है वही दूसरी तरफ राकेश सिन्हा का ईलाज चल रहा है गम्भीर घायल मृदुला सिन्हा की ईलाज के दौरान मौत हो गयी जो भदोही के निवासी बताये गये जिसकी पुष्टि जंसा पुलिस ने की।
संवाददाता -एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *