बरेली। मंगलवार को दो रोजा उर्स-ए-ताजुश्शरिया को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएस ने दरगाह के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। दरगाह के पदाधिकारियों ने उर्स को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम से कई काम कराने की मांगें रखी। डीएम ने पदाधिकारियों को सकुशल उर्स संपन्न कराने का आश्वासन दिया। 4 मई से दो रोजा उर्स-ए- ताजुश्शरिया का आगाज होगा। 4 और 5 मई को दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर मदरसे मे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम अविनाश सिंह, एसपी सिटी मानुष पारीक की अध्यक्षता में बैठक मे जमात-रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने उर्स के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि नगर निगम से साफ सफाई, रोशनी, मेडिकल कैंप आदि व्यवस्थाओं के साथ यातायात व्यवस्था, पुलिस पेट्रोलिंग, बैरिकेडिंग आदि करवाने की मांग रखी। फरमान मियां ने बताया कि उर्स के आयोजन की जानकारी दी। उर्स की तैयारियां दरगाह ताजुशशरिया के सज्जादानशीन मुफ्ती असजद रजा कादरी की सरपरस्ती मे की जा रही है। बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ल, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, सीओ एलआईयू विजय राणा, एसीएम द्वितीय निधि डोडवाल, दरगाह कमेटी के हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मोइन खान, जुल्फिकार अहमद कौसर अली, समरान खान, यासीन खान, जहीर अहमद, आरिफ नूरी, अब्दुल सलाम आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव