बरेली। जनपद के थाना बारादरी के पुराना शहर इलाके में मंगलवार सुबह एक फर्नीचर कारखाने में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे कारखाने को चपेट में लिया और वहां से ऊंची लपटों का गुबार उठने लगा। दहशत के चलते आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नवादा शेखान निवासी यामीन का पुराना शहर की एजाजनगर गौटिया में दो मंजिला फर्नीचर कारखाना है। ग्राउंड फ्लोर के साथ ही दो मंजिलों पर संचालित कारखाने में इन दिनों तैयार किए हुए फर्नीचर के साथ लकड़ियों समेत तमाम कच्चा सामान भी रखा हुआ था। मंगलवार सुबह करीब सात बजे आसपास के लोगों ने यामीन के कारखाने से धुआं उठते देखकर उन्हें सूचना दी। वे लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। पूरे कारखाने से आग की ऊंची लपटें उठने लगी जो खिड़की से बाहर तक दिखाई दे रही थी। कारखाने में रखा तैयार फर्नीचर और भारी मात्रा में कच्ची लकड़ी धू-धू कर जलने लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। यामीन का फर्नीचर कारखाना संकरी गली में है। जिसके चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां तक नही पहुंच सकी। इस पर फायर ब्रिगेड की टीम ने हौजरी बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद तीन घर मे आग पर काबू पाया जा सका। जब यामीन के कारखाने में आग लगी तो आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। एफएसओ संजीव कुमार ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पाकर उसे फैलने से रोक लिया गया।।
बरेली से कपिल यादव
