*तारादेही धनेटा मार्ग पर दर्दनाक हादसे में चार गंभीर जबलपुर रेफर
मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा -रक्षाबंधन पर्व पर लगातार सड़क हादसों के अस्पताल में हलचल मच गई जिसमें डॉक्टर भी इतने ज्यादा हादसे देखकर परेशान हो गई जहां अस्पताल दोपहर 2 बजे तक लगातार सड़क हादसे सामने आते रहे इसी बीच तेन्दूखेड़ा थाना अंतर्गत झलोन से 7 किमी दूर तारादेही धनेटा मार्ग पर धो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार झलोन से 7 किमी दूर धनेट मार्ग के काशी घाट पुलिया के समीप इस हादसे में घायल हुए लोगों में रवि पिता प्रेम आदिवासी राजा पिता नारायण आदिवासी महेंद्र पिता राजेश आदिवासी जो कि तीनों घायल तिपनी गांव के निवासी हैं जो कि किसी काम को लेकर तिपनी से समनापुर जा रहे थे जिसमें तीनों लोग शराब के नशे में थी जो बाइक को तेज रफ्तार में चला रहे थे इसी बीच धनेटा की ओर से आ रहे भूपेंद्र पिता दौलत सिंह लोधी निवासी बिलाई थाना हिंडोरिया जो कि धनेटा की ओर से झलोन तरफ आ रहे थे जो कि भूपेंद्र लोधी भी शराब के नशे में बाइक चला रहा था इसी बीच दोनों बाइकों में काशीघाट पुलिया के पास जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में घटनास्थल पर पड़े रहे जिसकी सूचना लोगों द्वारा डायल 100 को दी गई जो जिसमें डायल 100 में आरक्षक किशोरी सिंह और पायलट चरण सींग और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूखेड़ा लाया गया जहां से स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के चारों की गंभीर हालत और चारों ओर गंभीर चोटें आने के चलते तुरंत जबलपुर रेफर किया गया है वही घटना के जानकारी लगते ही उपनिरीक्षक उमेश करोलिया मौके पर पहुंचे जहां घायल की जानकारी ली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
– विशाल रजक तेन्दूखेड़ा