बरेली। नए साल का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे दो दोस्तों की बहेड़ी थाना क्षेत्र के मुड़िया टोल प्लाजा से पहले बुधवार दोपहर हाईवे पर बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे मे दोनों की मौत हो गई। सैफ और महताब गहरे दोस्त थे। दोनों की ही कॉस्मेटिक की अलग-अलग दुकानें थी। बुधवार को स्थानीय बाजार बंद रहता है। ऐसे मे दोनों ने साथ मिलकर नैनीताल जाने का प्रोग्राम बनाया था। मृतकों की पहचान बहेड़ी के मोहल्ला गोदाम निवासी मोहम्मद सैफ (20) और मोहम्मद महताब (23) के रूप मे हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार सामान्य थी और दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे। इसके बावजूद ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीधी टक्कर से दोनों की जान चली गई। टक्कर के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद नैनीताल हाईवे पर कुछ देर के लिए वाहनों की रफ्तार थम गई। सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर जैसे ही मोहल्ला गोदाम पहुंची, पूरे इलाके मे शोक की लहर दौड़ गई। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार वालों का कहना है कि दोनों युवक खुशी खुशी नए साल का जश्न मनाने निकले थे। किसी को अंदाजा नही था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे मे ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
