पिंडरा-गजोखर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को दो दिवसीय संकुल स्तरीय हैंडबाल चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच हुआ।
दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय भदोही, चंदौली,जौनपुर,कौशम्भी, प्रतापगढ़,रायबरेली, सुल्तानपुर की टीमो के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो सत्रों में हुयी। प्रतियोगिता का उद्घाटन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रामाश्रय सिंह व नवोदय के प्राचार्य पीके सिंह ,स्वागत उपप्राचार्य एसपी त्रिपाठी व संचालन पीएस यादव ने किया। इस दौरान जेएन यादव,के एन मोहंती,आरपी सिंह, वाई के राम, एस के चौधरी,शिवानंद उपाध्याय, हरिवंश कुमार,डीपी सिंह,आर ए यादव,देवेंद्र यादव,सौरभ त्रिपाठी समेत विभिन्न विद्यालयों के अनुरक्षण व कोच उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम का चयन किया जाएगा जो देश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगा।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर