दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

आजमगढ़- शुक्रवार को करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि के रुप में वीएसडी इन्टरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री अमित वर्मा, जी.डी.मेमोरियल योकंर्स इंग्लिश स्कूल के प्रंबधक श्री उमेश सिंह रहे। उनका स्वागत विद्यालय के नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत से किया। स्वागत गीत के पश्चात् खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु सामूहिक गीत ‘कबड्डी‘ प्रस्तुत किया गया जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रंबधक श्री गौरव अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा विद्यालय के प्रंबधक एवं प्रधानाचार्य ने इस कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 जिलों से 24 स्कूल की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम कबड्डी मैच सनसाइन स्कूल और आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ। सनसाइन स्कूल ने करारी मात देते हुए आजमगढ़ पब्लिक स्कूल को पराजित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज इस प्रतियोगिता का पहला दिन था जिसमें 12 टीमों ने द्वितीय चरण के मैच में अपना रिकार्ड दर्ज कराया और कल इस मैच के द्वितीय चरण का समापन होगा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए हुए टीमों के कोच, खिलाडियों सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *