*सपा शासन काल मे पूर्व राज्यमंत्री ने किया था भूमिपूजन,सत्तासीन सरकार गिरते ही कार्य था बन्द
वाराणसी/जंसा -पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी विकास खण्ड के पचवार-सोनबरसा नाला पर सेतु का निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूर्व राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग/सिचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा विगत 18-12-2018 को किया गया था।विदित हो कि समाजवादी पार्टी की सरकार गिरते ही पूर्व राज्यमंत्री द्वारा दो दिलो को जोड़ने वाले सेतु की कार्य ठप हो गयी थी।ज्ञात हो कि विगत 12 नवम्बर को पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में आये हुए थे जिसके बाद उन्होंने काशी वासियो को 2500 करोड़ रुपया विकास कार्य हेतु दीपावली तोहफा दिए थे जिसके बाद कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग बन्द पड़े पचवार-सोनबरसा सेतु का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।बन्द पड़े सेतु का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।ग्रामीण पीएम व भाजपा सरकार को तहे दिल से धन्यवाद देकर खुशी जाहिर की है।बताते दे कि पूर्व राज्यमंत्री सेवापुरी विकास खण्ड में दो सेतुओं का भूमिपूजन एक साथ किये थे,पचवार-सोनबरसा व बेसहुपुर-भरहुआ सेतु निर्माण का कार्य कराने का काम अपने शासन काल मे करके लोगो का दिल जीता था लेकिन सरकार गिरते ही उनके मन्सा पर पानी फिर गया लेकिन भाजपा सरकार में पुनः इस बन्द पड़े दोनों सेतु का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी