बरेली। शहर मे 27 अगस्त से श्रीगणेश महोत्सवों के आयोजनों की धूम शुरू हो जाएगी। आयोजक मंडलों ने श्री गणेश महोत्सव की विशेष तैयारियां की हैं। श्री गणेश महोत्सव समिति और श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव समिति ने कार्यक्रम जारी कर दिए है। श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के अनुसार 27 अगस्त को मूर्ति स्थापना, 28 अगस्त को भजन संध्या, 29 अगस्त को प्रदोष पूजन, 30 अगस्त को सुंदरकांड, 31 अगस्त को भजन संध्या एवं महाआरती, 1 सितंबर को फूलों की होली और छप्पन भोग के कार्यक्रम होंगे। 2 सितंबर को हवन पूजन कटरा मानराय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने स्थित प्रांगण में होगा। यहीं से विशाल शोभायात्रा निकलेगी और दही हांडी उत्सव मनाया जाएगा। वहीं, श्री गणेश महोत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा के अनुसार 27 अगस्त की शाम मूर्ति स्थापना प्राचीन मंदिर श्री विभूतिनाथ जी शाहबाद, दीवानखाना में होगी। 28 अगस्त को वृंदावन धाम के चरण कमल दास के द्वारा भजन संध्या, 29 अगस्त को पंडित अरविंद महाराज अर्द्धरात्रि जागरण करेंगे। 30 अगस्त को श्रीविभूति नाथ जी प्रदोष मंडल प्रदोष पूजन करेगा। 31 अगस्त को सम्मान समारोह और झांकी एवं फूलों की होली खेली जाएगी। 1 सितंबर को हवन पूजन के बाद मटकी फोड़ एवं विसर्जन यात्रा सुबह 10 बजे से होगी। शोभायात्रा विभूति नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर ब्रह्मपुरा बजरिया, कंकड़ कुआं मंदिर, अग्रसेन धर्मशाला, शीरा मंडी, शिवाजी मार्ग, मनिहारन चौराहा, कुतुबखाना चौराहा, बड़ा बाजार, नीम की चढ़ाई, साहूकारा किला फाटक पर पहुंचकर समाप्त होगी। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली से मूर्ति विसर्जन के लिए रामगंगा चौबारी को प्रस्थान किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव