वाराणसी – दो दिन पहले सुंदरपुर स्थित नेवादा में एक जनरल स्टोर्स की दुकान से रात्रि में दो लाख अस्सी हजार की चोरी का आज भेलूपुर पुलिस ने किया खुलासा, एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार दो लाख आठ हजार रुपए बरामद हुए |
भेलूपुर थाना अन्तर्गत सुंदरपुर स्थित नेवादा के जनरल स्टोर्स की दुकान में दो दिन पहले रात्रि में काम करने वाले नौकर ने 2लाख अस्सी हजार रुपये अपने दो साथियों के मिलकर चोरी करके फरार हो गया है | जिसे आज मुखबिर की सूचना पर मंडुआडीह रेलवे स्टेशन नम्बर 2 से भागने के फिराक में खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे | पुलिस ने शक के अंदेशा पर इनका पीछा करके पकड़ लिया | पूछताछ एवं तलाशी से दोनों के पास से चोरी के दो लाख आठ हजार रुपये बरामद किया गया
भेलूपुर क्षेत्राधिकारी अयोध्या प्रसाद ने बताया की दो दिन पहले रात्रि में सुंदरपुर पेट्रोल पंप के सामने एक जनरल स्टोर्स की दुकान से वहाँ काम कर रहे नौकर ने साथियों के साथ मिलकर दो लाख अस्सी हजार चोरी करके फरार हो गए थे जिसे आज हमारी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके दो लाख आठ हजार बरामद कर लिया है |
घटना में तीन अभियुक्त शामिल थे जिसमें एक नाबालिक सहित दो लोगों को गिराफ्तार कर लिया गया है और एक फरार चल रहा है जिससे जल्द ही गिराफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्टर-:अनिल गुप्ता वाराणसी