फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। दो दिन के लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने खूब सख्ती की। शहर व कस्बो में लॉकडाउन में सड़कों पर घूमते लोगों से पूछताछ की गई और कई वाहनों के चालान भी किए गए। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल किया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसकी चैन तोड़ने की मंशा से दो दिन का लॉक डाउन जारी है। पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई थी। जिसके तहत उनसे कहा गया था कि जब तक बहुत जरूरी काम न हो। घर से न निकले। शनिवार को काफी हद तक लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया था मगर रविवार को तमाम लोग बिना जरूरी काम के ही घरों से बाहर घूमते देखे गए। घरों से निकलने वाले लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने शहर व कस्बे के प्रमुख चौराहे चौराहे व तिराहे पर बैरियर लगाकर चेकिंग की। बिना किसी आपातकालीन स्थिति में निकले लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूलने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमें भी दर्ज किए गए। इसके बाद भी लोग सब्जी, दवाई समेत अन्य वाहनों के साथ अपने-अपने घरों से निकलते रहे। मलिन बस्तियों और गली मोहल्लों में लॉकडाउन का असर देखने को नहीं मिला। यहां रोजाना की तरह लोग घूमते दिखाई दिए।
चौकी चौराहे पर तीन जगह चेकिंग
सबसे ज्यादा पुलिस की सख्ती चौकी चौराहे पर देखने को मिली। यहां पुलिस बूथ के पास ट्रैफिक पुलिस वाहनों को चेक करके चालान करते हुए मिले। इसके अलावा चौकी चौराहा पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ वाहनों को चेक करते मिले। इसके साथ ही महिला थाने की पुलिस भी अपने थाने के सामने कुर्सी डालकर बैठी रही। महिला थाने की पुलिस भी एक दो वाहनों को चेक करती दिखी। बाकी महिला पुलिसकर्मी मोबाइल फोन में व्यस्त दिखी।।
बरेली से कपिल यादव