दो जगह हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश गिरफ्तार

आजमगढ़- जिले में दो स्थानों गंभीरपुर व रानी की सराय थाना क्षेत्रों में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। दोनों घटनाओं में दो बदमाश पंकज यादव व राजतिलक सिंह और एक पुलिसकर्मी मनोज शर्मा घायल हो गए जबकि एक इंस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगने से वह बाल बाल बच गया। तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिसपर उन्हें वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया गया है। जबकि सिपाही को हाथ में गोली लगने पर शहर के अन्य नर्सिंग होम ले जाया गया। एसपी ने बताया कि गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में नाकेबंदी में एक बदमाश घायल हुआ जबकि दूसरा फरार हुआ जिसके साथ रानी की सराय थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। दोनों घायल बदमाश 20-20 हज़ार के इनामी हैं। अल्सुबह 20-20 हज़ार के इनामी दो अन्य बदमाशों अमरजीत व रवि को पकड़ा गया था और उनकी ही सूचना पर स्वाट टीम व स्थानीय थाना की पुलिस टीम की तरफ से नाकेबंदी की गयी थी। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल भी बरामद किया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई बाजार के पास रसूलपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली से घायल बदमाश का नाम पंकज यादव है वहींइंस्पेक्टर बुलेट प्रूफ जैकेट के चलते बच गये जबकि दूसरी मुठभेड़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला बाजार के पास हुई। मुठभेड़ में राजतिलक सिंह नामक बदमाश घायल हुआ। यहाँ पुलिस कांस्टेबल मनोज शर्मा को गोली लगी। बदमाश राजतिलक सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र विनय कुमार सिंह मेहनगर थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव और बदमाश पंकज यादव पुत्र रामवृक्ष यादव मेहनगर थाना क्षेत्र के हटवा गांव का है निवासी, दोनों घायल बदमाश गैंग बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।

रिपोर्ट-:रत्नप्रकाश त्रिपाठी आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *