देहरादून हाईवे के चौड़ीकरण में निर्माण एजेंसी द्वारा सताए जा रहे कस्बे के व्यापारी डीएम से मिले

*व्यापारियों की समस्या के निराकरण के लिए कल डीएम ने NH के अधिकारियों को जिला मुख्यालय बुलाया

सहारनपुर – नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण में बिहारीगढ़ के व्यापारियों को बेवजह परेशान कर रहे निर्माण एजेंसी की शिकायत व्यापारी नेताओं ने जिलाधिकारी सहारनपुर से की है व्यापारियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम सहारनपुर ने कल हाईवे के अधिकारियों को अपने कार्यालय तलब किया है।
गौरतलब है कि देहरादून नेशनल हाईवे पर कस्बा बिहारीगढ़ में फोरलाइन का कार्य निर्माणाधीन है निर्माण एजेंसी सड़क चौड़ी करने के लिए लोगों को बेवजह उनके प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं। आज बुधवार को इस संबंध मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में बिहारीगढ़ के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी (प्रतिनिधि डीएम सहारनपुर) से मिला और उन्हें अपनी समस्याएं बताई।
थोड़ी देर बाद भाजपा सांसद राघव लखन पाल शर्मा कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने व्यापारी नेता अशोक राठौर से डीएम के नाम प्रेषित ज्ञापन लेकर दोबारा डीएम आलोक पांडे से मुलाकात कराई इस पर डीएम ने कल बृहस्पतिवार शाम को 6:00 बजे NH के अधिकारियों को जिला मुख्यालय बुलाकर बिहारीगढ़ की समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।
डीएम से मिलने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष जयवीर राणा, डॉक्टर आदित्य राठी, अमित धींगरा, दिव्य लोक त्यागी, जोली प्रजापति, महानगर अध्यक्ष मुकुंद मनोहर गोयल, मांगेराम शर्मा (राजन) अशोक राठौर, नमन खुराना, बृज किशोर गोयल, पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह राठौर, लवली आहूजा आदि मौजूद रहे।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *