राजस्थान/देसूरी – वकील मण्डल देसूरी पाली के मुख्य चुनाव अधिकारी बाबु लाल माली व सहायक चुनाव अधिकारी शंकर लाल मीणा ने बताया कि आज दिनांक 20-12-2018 को नाम वापसी पर अध्यक्ष पद से चन्दन सिंह, गुलाब राम, प्रवीण कुमार चौहान व पेमाराम ने अपना नाम वापस ले लिया और उन्हें चुनाव शुल्क वापस लौटा दिया गया।इसी तरह उपाध्यक्ष के पद से पुष्पेन्द्र सिंह चारण ने अपना नाम वापस ले लिया।नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार माली व प्रदीप सिंह के मध्य चुनाव होगा।इसी तरह उपाध्यक्ष के पद पर भरत कुमार, देवदत्त एवं सुशील दवे के मध्य चुनाव होगा।तथा कोषाध्यक्ष के पद पर बादशाह अली पठान एवं फिरोज खान शेख के मध्य चुनाव होगा। क्षत सचिव के पद पर रमेश कुमार एवं पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर यशपाल सिंह राणावत निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। मतदान दिनांक 21-12-2018 को सुबह 10बजे से दोपहर 2बजे तक होगा।इसके तुरंत बाद मतों की गिनती की जाकर चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी