राजस्थान-देसूरी – तालुका विधिक सेवा समिति देसूरी के तत्वावधान में आज स्वामी दयानंद सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय देसूरी में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें देसूरी के न्यायिक मजिस्ट्रेट पीयुष जेलिया ने गरीब व पिछडे लोगों के लिए कानुनी प्रावधान बताये, इसके अलावा उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम, एफआईआर आदि के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार शिविर में एडवोकेट बाबु लाल माली ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बाबत संयुक्त राष्ट्र महासभा में 26नवमबर 2007 को प्रस्ताव लिया गया था जो वर्ष 2009से विश्व सामाजिक न्याय दिवस पतिवर्ष मनाया जा रहा है भारत में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशो के अधिन भी मनाया जाता है विधार्थीयो को नकल निषेध अधिनियम,गागी पुरुस्कार, एवं अन्य सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस समारोह में विधालय के प्रधानाचार्य हरि ओम पुरी, चन्द्रशेखर पुरी आदी उपस्थित थे।
दिनेश लूणिया सादड़ी