देश मे खुदरा व्यापारियो के लिए बने नीति:करदाताओ को मिले मेडिक्लेम

सुलतानपुर: सुलतानपुर के एक दिवसीय दोरे पर आये एसोसिएशन आफ टेमैक्सपेयर्स एडं प्रोफेशनस के राष्ट्रीय महासचिव पराग सिंहल ने पञकारो से बात करते हुए सरकार से मांग की कि शीघ्र ही देश के खुदरा व्यापारियो के लिए खुदरा व्यापार नीति बननी चाहिए।

देश मे लगभग 8 करोड खुदरा व्यापारी व्यापार कर रहे है लेकिन उनको कभी भी संगठित क्षेञ मे शामिल नही किया गया, और न ही कभी सुरक्षा और संरक्षण दिया गया। लाकडाउन मे खुदरा व्यापारी ने समाज को भरपूर सहयोग किया, परिवारो का पालन किया, लेकिन सरकार ने कभी खुदरा व्यापारियो की प्रगति पर ध्यान दिया।

आगे बताया कि इस बारे मे उनके संगठन मे सभी प्रदेश के मुख्यमंञीगण और प्रधानमंञी को पञ लिखा है, शीघ्र प्रदेश मुख्यमंञी व मुख्य सचिव से मिलकर मांग रखेंगे।
साथ ही बताया कि करदाता जो टैक्स दे रहे है, उनके भविष्य की सुरक्षा गारंटी देने का काम केन्द्र एवं प्रदेश सरकारो का है, अतः करदाताओ द्वारा प्रतिवर्ष जो टैक्स जमा कराया जा रहा है उसके बदले मेडिक्लेम पालिसी दी जाये, ताकि करदाता और उसका परिवार संकट के समय स्वयं को सुरक्षित समझे, इससे कर प्रणाली के प्रति आम जनता आकर्षण भी बढेगा, और देश का कुल राजस्व बढेगा।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष डीपी गुप्ता, एजुद्दीन, प्रातीय अध्यक्ष प्रमोद राजे, पंकज श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, व अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *