देश भर के साथ ही जनपद में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है होली का त्यौहार

*देश भर के साथ ही जनपद में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है होली का त्योहार
*इस बार पानी की समुचित व्यवस्था रहेगी पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल

मुजफ्फरनगर- गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे देश के साथ ही जनपद मु नगर में भी मनाया जा रहा होली का पावन त्यौहार ।दिन निकलते ही जहां माताएं बहने बच्चों सहित होली पूजन कार्य में जुटी है ,तो वहीं शहर जिले के साथ ही शहर भर में हर चौक चौराहों पर इस बार होली पर्व की अलग ही छटा दिखाई दे रही है ।

सुरक्षा की द्रष्टि से जनपद भर में पुलिस सुरक्षा चाक चौबन्द नजर आ रही है जिसके चलते इस बार जहां जहां होली लगी है वहीं सभी जगह पुलिस के जवान तैनात दिखाई दे रहे है ।थाना नई मंडी क्षेत्राअंतर्गत जानसठ रोड फ्लाईओवर के पास होली पूजन के लिए परिवार सहित पहुंची नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल।

जहां उन्होंने होली माता की पूजा अर्चना की वहीं शहर वासियों को आपसी भाई चारे के साथ रंगों के महा पर्व होली को शांति पूर्ण एंव खुशनुमा माहौल में मनाने की अपील की ।वहीं जनपद वासियों को आश्वस्त किया की इस बार शहर भर में पानी की समुचित व्यवस्था की गई है सभी ट्यूबवेल को चैक करा वहां जेनरेटर आदि की भी व्यवस्था की गई है ताकि रंगों के महा पर्व में किसी तरह की कोई कमी न आ सके साथ ही साथ उन्होंने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा की पानी कम से कम वेस्ट करें पानी को व्यर्थ न जाने दें पानी जीवन के लिए बहुत अनमोल है ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *